कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान उस वक्त अधिकारियों के होश उड़ गए, जब, स्ट्रेचर पर लाचार हालात में गुहार लगाने कैंसर से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला पहुंची। उसने नम आंखों और कपकपाती आवाज से गुहार लगाई और कहा “कलेक्टर साहिबा मुझे मेरे बेटे-बहू से बचा लीजिये”

कैंसर से ज्यादा दर्द दे रहे छोटा बेटा और बहू

दरअसल, ग्वालियर की करौली माता महलगांव इलाके में रहने वाली बुजुर्ग साधना द्विवेदी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन इस बीमारी से ज्यादा दर्द उन्हें उनका छोटा बेटा और छोटी बहू दे रहे हैं। ऐसा आरोप उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाया। उनका बड़ा बेटा अमीश द्विवेदी स्ट्रेचर पर अपने परिजन के साथ उन्हें लेकर पहुंचा था। 

वृद्धा ने मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप

इस तस्वीर को वहां मौजूद अधिकारियों ने देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने सबसे पहले एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और फिर बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे के जरिए पूरी आपबीती सुनी। वृद्धा का आरोप है कि उनका छोटा बेटा और बहू आए दिन उससे मारपीट करते हैं। बड़े बेटे के जाने के बाद कई बार घर से भी बाहर निकाल दिया जा चुका है। जिसके बाद वह लाचार हालत में पड़ी रहती है। 

पीड़िता बोली- बड़े बेटे पर पत्नी के जरिए लगवाता है झूठे आरोप

वृद्धा ने बताया कि 2021 में पति का कोरोना से निधन हो गया था। उसके बाद से छोटा बेटा घर को लेकर विवाद करता है। वह पूरा मकान अपने नाम करवाना चाहता है। इसी जिद को लेकर वह बड़े बेटे पर अपनी पत्नी के जरिए झूठे आरोप भी लगवाता रहता है। इसके अलावा उनके साथ भी दुर्व्यवहार करता है।

ADM ने पुलिस को दिए सुरक्षित माहौल प्रदान करने के निर्देश  

उन्होंने बताया कि उनका विवाद कई बार पुलिस थाने तक जा पहुंचा है, लेकिन पुलिस भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है। लिहाजा कलेक्टर से ही अब उम्मीद है। बुजुर्ग की परेशानी सुनने के बाद ADM कुमार सत्यम ने क्षेत्रीय पुलिस थाने में बात कर महिला को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के निर्देश दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H