कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पत्नी की हत्या कर फरार कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने ऋषभ भदौरिया पर एक और FIR दर्ज की है। इधर, CRPF कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए जवान की मौत हो गई। जवान की हीट स्ट्रोक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

ऋषभ भदौरिया पर एक और FIR

पत्नी की हत्या कर फरार हुए कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया पर एक और FIR दर्ज हुई है। BJP नेता के बेटे कौशलेंद्र सिंह ने थाटीपुर थाने में ऋषभ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। कौशलेंद्र सिंह का आरोप है कि 10 मई को ऋषभ ने हर्ष नगर में उसे जान से मारने की धमकी दी थी और हवाई फायर भी किया था। शिकायत के बाद थाटीपुर थाना में आरोपी ऋषभ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बता दे कि कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने 5 जून को पत्नी भावना भदौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से ऋषभ फरार तल रहा है। पुलिस ने ऋषभ पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। ऋषभ की लगातार तलाश कर रही पुलिस पार्टियां उत्तर प्रदेश ,भिंड, मुरैना जिले में दबिश दे रही हैं। ग्वालियर एसपी अमित सांघी का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि BJP नेता के बेटे कौशलेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया अच्छे दोस्त भी रहे हैं, ऐसे में पत्नी की हत्या की वारदात के बाद दर्ज कराई गई इस शिकायत को पुलिस गंभीरता के साथ ले रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की लिंक को तलाशा जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

CRPF जवान की मौत

ग्वालियर के CRPF कैंप में जम्मू से पदोन्नति ट्रेनिंग पर आए जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जवान जब पनिहार स्थित CRPF कैम्प में ट्रेनिंग कर रहा था, तब उसकी हालत बिगड़ी थी। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे 106 डिग्री बुखार था।जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जवान की मौत हीट स्ट्रोक के चलते होना बताई जा रही है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि CRPF में पदस्थ 38 साल के दमन कुमार की हवलदार पद पर पदोन्नति हुई थी । जिसके लिए वह जम्मू – कश्मीर से 48 दिन की प्रोमोशन ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर के नयागांव पनिहार CRPF कैंप आए थे, वह चीनोर ट्रेनिंग के लिए गए थे, तभी 45 डिग्री के टेमरेचर के बीच काम करते समय दमन कुमार को घबराहट हुई, वह एक पेड़ के नीचे बैठ गए। उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो साथियों और अफसरों ने ग्वालियर अस्पताल पहुंचाया।यहां 106 डिग्री बुखार के बीच करीब दो घंटे के उपचार के बाद जवान ने दम तोड़ दिया।

प्रारंभिक जांच में डॉक्टर मौत का कारण हीट स्ट्रोक बता रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। गौरतलब है कि इस वक्त ग्वालियर-चम्बल अंचल में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी तरह सीआरपीएफ कैंप में सन 2015 में भी गर्मी में कई जवानों की हालत बिगड़ी थी, तब भी कुछ जवानों की मौत हुई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus