कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नाश्ते में एक समोसा मांगना एक अधेड़ व्यक्ति को महंगा पड़ गया। होटल संचालक और स्टाफ ने लोहे की रॉड से बुजर्ग की बेदम पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि बुजुर्ग जमीन पर पड़ा दर्द से तड़प रहा है। 

ये तो हद हो गई! बदमाश युवक ने स्कूटी की बदली नंबर प्लेट, जज की पत्नी के पास पहुंचा ई-चालान, आप भी हो जाए सावधान    

मिली जानकारी के अनुसार मामला रेलवे स्टेशन के बाहर बृजवासी नाम से संचालित होटल का है। जहां एक व्यक्ति नाश्ता करने पहुंचा हुआ था। लेकिन जब उसने नाश्ते में सिर्फ एक समोसे की डिमांड की तो होटल स्टाफ उस पर भड़क गया। फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी। लोहे की रॉड से पैरों में एक के बाद एक कई प्रहार किए, जिससे बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया।

रेलवे पैनल रूम से 34 बैटरी चोरी के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, बेचा हुआ रांगा पुलिस ने किया जब्त

पिटाई के बाद बुरी तरह घायल हुआ ग्राहक होटल के बाहर ही काफी देर तक तड़पड़ा रहा, घटना की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ग्राहक पर एक प्लेट समोसा लेने का होटल स्टाफ दबाव बना रहा था। जब उसने मना किया तो फिर उसकी बेदम पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m