कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले को जल्द ही अटल स्मारक (Atal Memorial) की सौगात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू होने वाला है। दरअसल, भोपाल से जिला प्रशासन को 20 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जन्म भूमि ग्वालियर में अटल स्मारक बनाने की घोषणा की थी।
अटल स्मारक प्रोजेक्ट पर संस्कृति विभाग (culture department) की टीम काम करेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। प्रशासन अटल स्मारक को लेकर सिरोल (Sirol) पहाड़ी पर जमीन का आवंटन कर चुका है। इस स्मारक में अटल जी की प्रतिमा (Statue), पार्क (Park), गैलरी (Gallery), लाइब्रेरी (Library ) और संग्रहालय (Museum) भी रहेगा।
अटल स्मारक में क्या-क्या खास होगा ?
- प्रतिमा- स्मारक में अटल जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसे विशेषज्ञ मूर्तिकार के माध्यम से तैयार किया जा रहा है।
- पार्क- स्मारक में भव्य पार्क बनेगा। इसमें फुलवारी और चुनिंदा किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। पार्क का आकार अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर तैयार किया जाएगा।
- लाइब्रेरी- अटल जी के जीवन से जुड़े साहित्य और उनसे जुड़ी किताबें दैनिक समाचार पत्र सहित सभी तरह के दस्तावेज यहां सहेजे जाएंगे।
- गैलरी- प्रस्तावित गैलरी में अटल जी के बाल अवस्था से लेकर उनकी युवावस्था, परिवार, राजनीति, जीवन यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को लगाया जाएगा।
एमपी के ग्वालियर में हुआ जन्म
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के कमल सिंह का बाग स्थित निवास पर 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। ग्वालियर के गोरखी स्कूल में अटलजी पढ़े और ग्वालियर के ही महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालिय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की थी। छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने और तभी से राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे।
अटल जी हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। अटल जी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने। पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, फिर 1998 में और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले मध्यप्रदेश के प्रथम व्यक्ति थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक