कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होंगे। इस सीट से BSP प्रत्याशी कल्याण सिंह कंसाना ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ग्वालियर में उनके नामांकन दाखिल करने के साथ ही त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है। नामांकन दाखिल करने के पहले कल्याण सिंह कंसाना ने अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन दर्शाते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अपना नामांकन दाखिल किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए कल्याण सिंह कंसाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे धोखा दिया। ऐसी स्थिति में अब कांग्रेस को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। मेरी तरह ही देवाशीष जरारिया के साथ कांग्रेस ने धोखा किया। यही वजह है कि देवाशीस जरारिया ने भी अपने स्वाभिमान को ध्यान में रखकर बीएसपी का दामन थामा। मैं उनको भी बधाई देता हूं। कल्याण सिंह ने कांग्रेस के उस आरोप पर भी पलटवार किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह भाजपा के इशारे पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं किसी के इशारे पर चुनाव मैदान में नहीं उतरा हूं, मेरे चुनाव मैदान में उतरने से किसी राजनीतिक दल के समीकरण बिगड़ेंगे। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस बार हाथी ग्वालियर लोकसभा पर जीतने जा रहा है।

भोपाल से BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन, CM समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, मुख्यमंत्री बोले- इस बार 29 सीट

गौरतलब है कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भारत सिंह कुशवाह तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्रवीण पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं 30 साल तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहने के बाद बीएसपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे कल्याण सिंह कंसाना कहीं न कहीं कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार ग्वालियर में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।

बड़ी खबर: चुनाव डयूटी के दौरान कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H