भूपेंद्र सिंह,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भितरवार एसडीएम अश्वनी रावत की गुंडागर्दी सामने आई है. एसडीएम ने युवक और महिला के साथ पिटाई की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. साहब को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दिया है. अब पीएचई के कर्मचारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एक महिला और दो पुरुषों के खिलाफ पनिहार थाने मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक घिरौली गांव में जल नल योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लेने एसडीएम अश्वनी रावत और पीएचई विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत मिली. शिकायत थी कि गांव के ही नरेश यादव के परिवार ने हैंडपंप पर अपना कब्जा कर रखा है. घिरौली गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम से सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत की थी.
सहेली के जरिए दोस्ती, फिर प्यार और दुष्कर्म के बाद दिया धोखा, गिरफ्तार
जिसके बाद नलकूप के पास अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर गांव के ही युवक नरेश यादव से एसडीएम की बहस हो गई है. विवाद के बाद एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने युवक को थप्पड़ दिया और मारपीट भी की. बीच बचाव करने आई महिला को भी एसडीएम ने थप्पड़ मार दिया. हालांकि महिला ने भी उन्हें मारने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अब इस घटना के बाद पीएचई विभाग के कर्मचारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में शिकायत की है. जिस पर एक महिला सहित दो पुरुषों के खिलाफ पनिहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन एसडीएम साहब को इतनी गर्मी नहीं दिखानी चाहिए थी. जबकि पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. कानूनी तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने मारपीट की.
जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें नरेश यादव, उसकी पत्नी और मां बताई जा रही है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच लगभग हो चुकी है. दोनों पक्षों को चुना गया है. रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक