कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीजेपी पार्षद शैलू कुशवाह हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये वहीं आरोपी हैं जो वीडियो में लाठी-डंडों से हत्या करते नजर आए थे। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

ग्वालियर के मुरार छावनी क्षेत्र के वार्ड 3 से पार्षद शैलू कुशवाह हत्याकांड मामले के दो मुख्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इससे पहले पुलिस एक आरोपी को पकड़ चुकी है। वहीं इस हत्याकांड से जुड़े हुए दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 5 नामजद आरोपियों में से 3 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को मृतक के परिजनों ने 7 घंटे तक प्रदर्शन किया था।

VIDEO: MP में राहुल गांधी की यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, BJP ने वीडियो जारी कर बोला हमला

दरअसल, मुरार कैंटोनमेंट एरिया से वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद शैलू कुशवाह की बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। शैलू कुशवाह के दोस्त भूरा तोमर, राजेश शर्मा, विक्की कौशल, विनीत राजावत, धीरज पाल उसे पार्टी करने की कहकर ले गए थे, जहां किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी।वारदात के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुरार थाने के साथ बारादरी चौराहै पर लाश रखकर 7 घंटे तक चक्काजाम किया था। जिसके बाद आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस ने राजेश शर्मा को हिरासत में लिया था। वहीं गुरुवार देर रात भूरा तोमर और विनीत राजावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों वहीं मुख्य आरोपी है जो पार्षद की हत्या करते हुए वीडियो में नजर आए थे।

शिक्षक से ली घूस, पटवारी गिरफ्तार: नामांतरण के लिए मांगी थी 3 हजार रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा

अभी धीरज पाल और विक्की कौशल 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिन्हें पुलिस जल्द पकड़ने की बात कह रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को मृतक के परिजनों द्वारा किए गए चक्का जाम को खत्म करने के लिए प्रशासन ने हत्या करने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का लिखित आश्वासन दिया था। ऐसे में पुलिस ने हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को धर दबोचा है। और शेष फरार दो आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

MP में भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: राहुल गांधी से मिलने भोपाल से सनावद पहुंचे 3 बच्चे, साथ में एक गुल्लक भी लाए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus