कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) में दिनदहाड़े गोली चलाने की घटना सामने आई है। जहां बदमाशों ने चलती बाइक पर फायरिंग (firing) की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी का है। जिले में इन दिनों बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। उपनगर ग्वालियर में भी बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाई। बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक घर पर फायरिंग की। घास मंडी में चलती बाइक से निकले बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग की। पीछे बैठे बदमाश ने कट्टे से एक घर को निशाना बनाकर फायर किया और भाग निकले।

ब्रोंकियोलाइटिस वायरस: मंगलवार को 5 बच्चे मिले पीड़ित, संख्या हुई 40, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, CMHO ने कही ये बात

हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन सरेराह बाजार में फायरिंग की इस घटना से लोग दहशत में आ गए। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा (Rishikesh Meena) ने बताया कि इस तरीके के जो भी ट्रेंड है, इन पर पहले भी पुलिस ने कार्रवाई की है और आगे भी करती रहेगी। सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से जो भी रिपोर्ट पहुंच रही है, उनको गंभीरता से लिया जा रहा है। थाने के अलावा क्राइम ब्रांच (Crime Branch) भी इसमें लगी हुई है। जो भी वीडियो (Video) आता है उसकी तस्दीक थाना लेवल पर करा कर कानूनी कार्रवाई करते है।

MP में Seasonal Influenza का अलर्ट: रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार की गाइडलान का करें पालन, स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी CMO और सिविल सर्जन को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि ग्वालियर पुलिस का ये मैसेज है कि इस तरह की हरकतों से बाज आ जाए, नहीं तो उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। ये कोई अच्छा ट्रेंड नहीं है, पुलिस इस पर लगातार सख्ती से कार्रवाई करते रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus