कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सियासत गर्म है। बिजली कटौती और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले के सामने धरना दिया। जिसकी खबर लगने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंचे और उनको पानी और चाय अपने हाथों से परोसी। इससे पहले आज ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले का घेराव किया था।

चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर विवाद: चाकू गोदकर युवक की हत्या, अवैध संबंध की भी बात आई सामने

जयभान सिंह पवैया के छोटे भाई ने कसा तंज

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया के छोटे भाई ने भी तंज कसा है। उदय भान सिंह पवैया ने सोशल मीडिया पर लिखा- बादलों की मौजूदगी में बाहर बैठने का आनंद। वैसे भी सुबह 9 बजे से लाइट नहीं है अब 4:30 तक। पूरे साढ़े 7 घंटे। आगे… अभी कटौती जारी है। (न्यू आनंद नगर, बारह बीघा, सिकन्दरकंपू ग्वालियर)। बता दें कि कई नेता बिजली कटौती को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

दरिंदे बाप की घिनौनी करतूत: 6 साल की बेटी के साथ किया गंदा काम, मां की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सौरभ सिंह तोमर की अगुवाई में कांग्रेसियों ने दिया धरना

संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर की अगुवाई में कांग्रेसियों ने ग्वालियर के रेस कोर्स रोड स्थित ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने धरना प्रदर्शन किया। लगभग डेढ़ घंटे तक कांग्रेसियों ने ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने धरना देते हुए बिजली कटौती, बिलों में मनमानी सहित अन्य मुद्दों पर ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कांग्रेसियों के धरने की खबर लगते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनसे मिलने पहुंचे और धरने पर बैठे कांग्रेसियों को अपने हाथों से पानी और चाय परोसी। मंत्री तोमर ने कांग्रेसियों के साथ बैठकर चाय पीते हुए उनकी समस्याओं को सुना और बिजली व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद कांग्रेसियों का धरना खत्म हुआ।

कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ तोमर ने कहा कि मंत्री जी हमारी मांगों को पूरा करें तो हम उन्हें खाना भी खिलाएंगे। वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेरे घर जो भी आता है वह मेहमान की तरह होता है उनका स्वागत सत्कार करना मेरा फर्ज है।

MP में गुंडागर्दी, VIDEO: बेटे ने गला दबाकर शख्स को सड़क पर पटका, बाप ने लात-घूंसों से की पिटाई, तमाशा देखते रहे लोग

आम आदमी पार्टी ने भी किया प्रदर्शन

अघोषित बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस से पहले मंत्री के बंगले के बाहर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रुचि गुप्ता, जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव रोहित कुशवाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus