कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा से BJP प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह में समर्थन में CM डॉ मोहन यादव ने भगवान जगन्नाथ के गांव कुलैथ में प्रचार किया। CM ने अपने सम्बोधन की शुरुआत सबसे पहले भगवान जगन्नाथ का नाम लेकर शुरू की औऱ कहा कि भगवान जगन्नाथ की जय,भगवान जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ,में भी आपके बीच आया हूं,इसलिए सिर्फ यही कहूंगा कि यहां से में चुनाव लड़ रहा हूँ, आप भी मेरे साथ खड़े हो जाये, पीएम का साथ देकर विधानसभा चुनाव में सरकार बनवाई,हालात यह हुई कि कॉंग्रेस ऐसे चक्कर खाकर गिरी की अभी तक उठ नही पाई।
पीएम मोदी का कल बालाघाट दौरा: विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, CM मोहन यादव सहित कई नेता रहेगें मौजूद
आयोजित सभा कार्यक्रम में BSP जिला अध्यक्ष सुरेश बघेल ने BJP का दामन थामा,CM डॉ मोहन यादव ने उन्हें BJP में शामिल कराया। CM ने उन्हें भाजपा का अंगवस्त्र पहनाया।सुरेश बघेल ने BSP के टिकिट पर ग्रामीण विधानसभा से 2023 चुनाव भी लड़ा था,उनके चुनाव लड़ने से भारत सिंह 3282 वोट से कॉंग्रेस के साहब सिंह गुर्जर से चुनाव हार गए थे,सुरेश बघेल ने 26990 वोट हासिल किए थे। औऱ बड़ी संख्या में बघेल वोटर्स को BSP की ओर खींचा था।
इस दौरान CM ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की छाती पर सांप लोट रहे हैं पूरे चुनाव में वह जनता से झूठ बोल रहे और कह रहे है कि योजना बंद हो जाएगी,रुपये डालना बंद कर देंगे, अरे कांग्रेस के लोगो रुपये आना बंद नहीं होंगे,कांग्रेस पार्टी को ही बंद कर देंगे, सभी के खाते में राशि आएगी, हमारे देश को भारत माता कहा जाता है हम दुर्गा की पूजा करने वाले लोग हैं मातृशक्ति का सम्मान करते हैं।
वहीं CM ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है की हर कोई पार्टी छोड़कर जा रहा है राहुल गांधी को लेकर सब रो रहे हैं राहुल गांधी जहां जाते है वहां कांग्रेस छोड़ो यात्रा निकलती हैं। कांग्रेस के लोगों को अब कांग्रेस पर ही भरोसा नहीं है तो हम लोग क्या कर सकते हैं। एक वक्त था कि पार्टी पूरे देश पर राज कर रही थी वह आज किस हालत में पहुंच गई है।
BJP में शामिल हुए रिटायर्ड DIG मां नर्मदा दर्शन में हुए शामिल, दोस्तों के लिए गाया गाना, बालाघाट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन
वहीं सीएम ने सभा को सम्बोधित करने के बाद कहा कि ग्वालियर में सभी जगह bjp का माहौल बना हुआ है,भारत सिंह कुशवाह के लिए कुलैथ गांव आया था,आज उनके समर्थन में सभा भी की है।बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वही सीएम ने नव वर्ष विक्रम संवत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “भूतों न भविष्यति, कल नव वर्ष विक्रम संवतसर का शुभारंभ हो रहा है।में प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं।
गौरतलब है कि CM ने चुनावी रणनीति के हिसाब से ग्वालियर सीट पर चुनावी प्रचार की शुरुआत भगवान जगन्नाथ की नगरी के नाम से मशहूर कुलैथ गांव से की है, खास बात यह है यह गांव यादव बाहुल्य है, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में यादव वोटर्स CONG के साथ गए थे। औऱ CONG विधायक को जीत दर्ज कराई थी। ऐसे में CM का यह दौरा BJP के पक्ष में बड़ा माहौल बना सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक