भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पिछले दिनों ने पूर्व DGP की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आज मुख्य आरोपी सुमित रावत के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन की टीम टोंटा की बजरिया पहुंची और उसका मकान धराशायी कर दिया। आरोपी पर 8 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है। जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि हत्याकांड में सुमित रावत मास्टरमाइंड था और उसने अपने भाई सहित पांच अन्य आरोपियों की मदद से छात्रा पर फायरिंग की थी। जिसमें छात्रा की सहेली को गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें सुमित रावत का मकान अवैध जमीन पर बना हुआ पाया गया है। जिस कारण के अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। अन्य आरोपियों के मकानों की भी जानकारी ली जा रही है। अगर निर्माण अवैध पाया जाता है तो अन्य आरोपियों के मकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

MP में छात्रा की हत्या का मामला: एसएसपी ने एसआई को किया निलंबित, दो फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

ये है पूरा मामला

10 जुलाई को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11वीं क्लास की छात्रा अक्षया यादव की गोली हत्या कर दी थी। घटना क्रम उस समय हुआ जब अक्षया कोचिंग से पढ़कर अपनी सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर की तरफ लौट रही थी। इस दौरान सिंधी कॉलोनी के पास बेटी बचाओ चौराहे पर पहुंची ही थी कि सुमित रावत ने अपने बड़े भाई उपदेश मोंटी रावत और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी।

चलाई गई एक गोली सोनाक्षी के कंधे को छूते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली अक्षया के सीने में धंस गई। जिससे वो गंभीर घायल होकर गिर गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित राजावत और उसके भाई अवधेश राजावत पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं मामले में एसएसपी राजेश चंदेल ने एसआई प्रमोद शर्मा को निलंबित भी कर दिया था।

MP में पूर्व DGP की नातिन को गोली मारने का मामला: पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सातों आरोपियों को किया अरेस्ट, मुख्य आरोपी सुमित पर था 30 हजार इनाम

MP में बेटी बचाओ चौराहे पर छात्रा की हत्या: कोचिंग से घर आते समय 3 बदमाशों ने मारी गोली

आरोपी करता था एकतरफा प्यार

आरोपी सोनाक्षी शर्मा से एकतरफा प्यार करता था। वह उसे और परिवार को परेशान भी करता था। उसके खिलाफ सोनाक्षी की मां ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। बताया जाता है कि सोनाक्षी की ओर से कोई जवाब नहीं देने और मां द्वारा थाने में शिकायत करने पर आरोपी ने साथियों के साथ पहले उसकी मां की हत्या करने का साजिश रची, मौका नहीं मिलने पर उसने सोनाक्षी को ही मारने का प्लान बनाया और 10 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया, जिसमें निर्दोष अक्षया की मौत हो गई।

कूनो में चीतों की मौत पर फिर गरमाई सियासत: नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश से एक बार फिर चीतों का मिट जाएगा नाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus