कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। सिकंदर कंपू कोडेरा कोठी के नजदीक 3 करोड़ कीमत की शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है। इस कार्रवाई के दौरान 7400 वर्ग फिट सरकारी भूमि से कब्जा हटाया गया। कॉलोनाइजर गुरु डेवलपर द्वारा सरकारी भूमि को कब्जे में लिया गया था। नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। 

कठुआ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का जवान शहीद: CM मोहन और कमलनाथ ने जताया दुख, इंदौर में बजरंग दल ने आतंकवाद का किया पुतला दहन

गौरतलब है कि लश्कर इलाके के सिकंदर कंपू क्षेत्र में कोडेरा कोठी के पास स्थित सरकारी जमीन पर गुरु डेवलपर्स फर्म ने बाउंड्री वाल और सड़क बनाकर कब्जा कर लिया था। ऐसे में राजस्व नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बेदखली की। कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाउंड्री वॉल और सड़क पर बुलडोजर चलाकर उसे मुक्त कराया गया।

सांसद बनने के बाद सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली, किसे मिलेगा मौका ? रेस में ये नाम

वहीं अतिक्रमण पर की गई इस कार्रवाई पर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि  शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाली जगह पर प्रशासन का बुलडोजर चला कर उसे मुक्त कराया गया है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H