कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक कारोबारी को धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की गई. चिट्ठी देकर कारोबारी से पैसे की डिमांड की गई. पैसे नहीं देने पर उसे गोली मारने की धमकी दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है.

दरअसल, यह पूरा मामला शहर के मुरार थाना क्षेत्र का है. जहां आज गुरुवार को बाइक सवार एक युवक ड्राई फ्रूट कारोबारी ओमप्रकाश के पास आया और चिट्ठी देकर बोला कि गांव से उनकी चिट्ठी आई है. युवक के जाने के बाद जब कारोबारी ने चिट्ठी को खोलकर पढ़ा तो उसमें लिखा था कि 20 लाख रुपए का इंतजाम कर ले वरना 2 दिन के भीतर गोली मार दी जाएगी. इस को पढ़कर उसके हो उड़ गए. इसके बाद कारोबारी तुरंत थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की.

रफ्तार का कहर: कार ने बाइक सवार 2 युवक को कुचला, मौके पर तोड़ा दम, CCTV में कैद

फिलहाल, पुलिस आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं निकल पाई है. हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाले ओमप्रकाश ड्राई फ्रूट का कारोबार मुरार गर्ल्स कॉलेज के सामने करता है. उसके पास दो दिन पहले बाइक सवार एक युवक आया था और कहा कि उनके गांव से उसके लिए चिट्ठी आई है. इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से तुरंत चला गया. पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी युवक का लगाने में जुट गई है.

विश्वविद्यालय का अजीबोगरीब फरमान: कुलपति से मिलने थाना प्रभारी से लेनी होगी इजाजत, छात्र बोले- समस्या लेकर जाने पर मिलती है पुलिस की धमकी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m