कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीएसएफ की दो महिला कांस्टेबल लगभग एक महीने से गायब है। जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर अपने साथ काम करने वाली शाहाना खातून के साथ गायब हुई है। दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है। वहीं SIT ने 29 दिन बाद इस मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज की है। इसमें आकांक्षा की फ्रेंड शहाना खातून के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। आकांक्षा की मां उर्मिला की शिकायत और SIT के जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। 

MP Crime: पति ने कुल्हाड़ी से काटी पत्नी की गर्दन, तड़प-तड़पकर हुई मौत, जानें वजह?

इसमें शहाना की बहन सहित अन्य परिजनों को भी आरोपी बनाया गया है। अकादमी से BSF ट्रेनर शहाना खातून और आकांक्षा निखर दोनों एक साथ गायब हुई थी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों साथ-साथ नजर आई थी। शहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाले वाली है। अब आकांक्षा की बरामदगी के लिए SIT की टीम मुर्शिदाबाद के लिए रवाना होगी। दोनों ट्रेनर की आखिरी लोकेशन मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में मिली थी। यह भी जानकारी सामने आई है कि बीएसएफ अकादमी टेकनपुर से गायब होने के पहले दोनों ट्रेनर ने मोबाइल से डाटा डिलीट कर दिया था। मामला बंगाल से जुड़ा होने पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस भी सक्रिय हो गई है। 

‘शव काटकर श्मशान में जला दूंगा…’, सिरफिरे की युवती को धमकी, डरी-सहमी पीड़िता ने ऑफिस जाना किया बंद

जानें पूरा मामला

टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) की दो महिला कांस्टेबल 6 जून को रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। लापता लेडीज में से एक का नाम आकांक्षा निखर है। आकांक्षा जबलपुर की रहने वाली है। दूसरी शाहाना खातून पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। BSF ने बिलौआ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। दोनों बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 2021 से बतौर ट्रेनर पदस्थ हैं। दोनों में अच्छी दोस्ती भी थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m