कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है। मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी इसका जश्न मना रही है। ग्वालियर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने फूलबाग चौराहे पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माला पहनाई और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान सड़क से लेकर आसमान तक जमकर आतिशबाजी भी की गई।
इस दौरान विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जो पूर्वोत्तर क्षेत्र त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में जो ऐतिहासिक विजय भाजपा ने हासिल की है उसे पूरा देश देख रहा है। त्रिपुरा और नागालैंड में प्रचंड बहुमत की सरकार भाजपा ने बनाई है। मेघालय में पिछले चुनाव से ज्यादा वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी को हासिल हुए हैं। आज हमें गर्व है, जो नागालैंड आतंकवाद और अलगाववाद के लिए जाना जाता था। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में वहां हमारी पार्टी को 51% वोट शेयर मिला है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 51% वोट शेयर से ज्यादा हासिल करने का संकल्प दिलाया, उन्हें यह भी संकल्प दिलाया कि कड़ी मेहनत के साथ एमपी में आने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की सरकार को काबिज करना है।
वहीं बजट सत्र से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन और कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। विधानसभा चर्चा का केंद्र है वहां पर डिस्कशन हो बहस हो, विधानसभा में झूठ बोलकर किसी दल, किसी सरकार को बदनाम करने का प्रयास होना गलत है। विधानसभा के अध्यक्ष किसी दल के नहीं होते हैं वह एक गरिमामय पद है, संवैधानिक व्यवस्था में पद पर रहते हुए विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते जो कानून कार्रवाई की है वह सदन की मर्यादा के लिए की गई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है उनके पास कुछ बचा नहीं है। कांग्रेस सिर्फ यह सोचती रहती है कि कैसे न्यूसेंस पैदा किया जाए, इन सब कामों के जरिए मुद्दों से कैसे भटकाया जाए, कांग्रेस सिर्फ यही करती है, जबकि लोगों के हित के विषयों पर चर्चा करनी चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक