कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें सबसे मुख्य सड़क केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड भी शामिल है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत एमपी के कई मंत्री और नेता मौजूद थे।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर एलिवेटेड रोड का निर्माण करने जा रहे हैं। यह शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहले फेज का निर्माण तेजी से होगा। नितिन गडकरी ने एलिवेटेड रोड के दूसरे फेज की भी मंच से स्वीकृति दी। एलिवेटेड रोड की योजना बहुत महंगी थी, लेकिन सिंधिया जी पीछे पड़ गए तो हमने स्वीकृति दे दी। आज मैं एलिवेटेड रो के दूसरे फेज़ की स्वीकृति भी दे रहा हूं। एलिवेटेड रोड के दोनों फेज़ का एक ही टेंडर निकलेगा। हमने मलेशिया से नई तकनीकी जानी है। बिना पिलर के 150 मीटर ओवरब्रिज बनाने की तकनीकी को भारत में इस्तेमाल करेंगे।
केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि 2022 दिसबंर में सभी मार्ग जिनका शिलान्यास किया गया है, उनकी शुरू हो जाएगी। दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे से ग्वालियर तक ग्रीन हाईवे बनने जा रहा है। ग्रीन फील्ड रोड़ बनने के बाद दिल्ली से ग्वालियर हम तीन घंटे में पहुंचेंगे। दो साल बाद ग्वालियर-दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में होगा। आगे उन्होंने कहा कि अटल जी और राजमाता ने हमें राष्ट्र के लिए काम करना सिखाया है। अटल जी ने मुझे आदेश दिया कि गांवों को सड़कों से जोड़ना है। हमने तीन महीने बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की। अटल जी PM रहते हुए देश के साढ़े तीन लाख गांवों को सड़क से जोड़ा।
मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे MP के लिए बहुत बड़ी सौगात है। कुल 415 km लंबा प्रोगेसवे 20 हज़ार करोड़ की लागत से बनेगा। MP में प्रोग्रेस-वे की लंबाई 306 किलोमीटर होगी। हमने प्रोग्रेस-वे के अलायमेंट में बदलाव किया है। जिससे चंबल नदी के ग्रीन फील्ड में दिक्कत नहीं होगी। आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड हाइवे बनेगा तो दिल्ली से ग्वालियर की दूरी सिर्फ तीन घंटे में पूरी होगी।
नितिन गड़करी की ग्वालियर को एक और सौगात
केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने ग्वालियर को एक और सौगात भी दी। उन्होंंने ग्वालियर में फूलबाग से किला तक रोपवे बनवाने की घोषणा की। 120 करोड़ की लागत से रोपवे बनाएंगे। उज्जैन में भी रोपवे को स्वीकृति दी।
मुरैना को सौगात
मंत्री नितिन गड़करी ने मुरैना में बेरियल चौराहे से रेल्वे स्टेशन तक 4 लेन फ्लाईओवर रोड़ 400 करोड़ की लागत से बनाने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि मुरैना बायपास को 200 करोड़ की लागत से बनाएगें। शनिचरा मन्दिर पर रोप-वे बनाएंगे।
वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो अन्याय ग्वालियर के साथ किया वह ऐतिहासिक अन्याय था। इसलिए सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ दी। एक बड़ा बदलाब आज देखने मिल रहा है। पुराने CM ने कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, लेकिन अब हम किसानों को डिफाल्टर नहीं होने देंगे। सीएम ने आगे कहा कि ग्वालियर में 50 चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे। इससे इलेक्ट्रिक बस चलाने में दिक्कत नहीं होगी। सीएम ने कहा कि एक साल के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी देंगे। ग्वालियर चंबल में पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार बढाएंगे। ग्वालियर को चंबल का पानी पिलाने की मांग को पूरा करेंगे। 926 करोड़ की लागत से ग्वालियर में चंबल का पानी लाएंगे।
सीएम ने कहा कि चंबल में एक दौर में डकैतों का आतंक था, तब मैंने शपथ ली थी कि चम्बल में या तो डकैत रहेंगे या शिवराज रहेगा। हमने डकैतों का सफाया कर दिया। सीएम ने जलालपुर में ओवरब्रिज बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को मोदीजी के जन्मदिन पर ग्वालियर-चम्बल को एक और सौगात मिल रही है। कूनों पार्क में इस दिन अफ्रीकी चीते आएंगे। चीते ही नहीं चीते के साथ विकास आएगा। रोजगार आएंगे और पर्यटन भी बढ़ेगा।
वहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि CM शिवराज सिंह जी ने ग्वालियर के 50 साल के विकास का सपना देखा था, आज वो साकार होने लगा है। आज एलिवेटेड रोड के 6 किलोमीटर के पहले फेज का भूमिपूजन हुआ। ग्वालियर आज देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ गया है। 450 करोड़ का नया एयरपोर्ट टर्मिनल बन रहा है। उन्होंने ग्वालियर में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना करने की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर-चंबल को बड़ी सौगात देने पर नितिन गड़करी का आभार जताया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक