कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंलगवार को ग्वालियर शहर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम ने विपक्ष की तुलना सांप, बिच्छू, नेवला, केकड़े से की है। उन्होंने कहा कि एमपी से मेरा बहुत पुराना नाता है। मेरे बचपन की शिक्षा-दीक्षा एमपी में ही हुई है, इसलिए प्रदेश मेरे लिए नया नहीं है। इसी के साथ उन्होंने शिवराज सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ भी की। कहा मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकासशी राज्य बना है। हिंदुस्तान के अग्रणी राज्यों में एमपी का स्थान है।

एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी- धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने विपक्षी एकता पर खड़े सवाल किए। उन्होंने विपक्ष की तुलना सांप, बिच्छू, नेवला, केकड़े से की। सीएम धामी ने कहा जिस तरह बरसात के भय से सांप, बिच्छू, नेवला, केकड़े एक हो जाते हैं, ऐसी ही विपक्ष है। मोदी जी के डर से विपक्ष में एका दिखाई दे रही है।

MP में 7 पटवारी और लिपिक को कलेक्टर ने किया निलंबित, ये रही वजह

MP से बताया पुराना रिश्ता

सीएम धामी ने कहा कि मध्यप्रदेश से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है। मेरी बचपन प्रारंभिक शिक्षा एमपी में ही हुई है। मेरे लिए एमपी नया नहीं है। प्रदेश में लगातार बीजेपी की सरकार बहुत सारे विकास के काम कर रही है। एक समय था जब हम देखते थे कि एमपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखा जाता था। आज प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है और हिंदुस्तान के अग्रणी राज्यों में प्रदेश का स्थान है। प्रदेश तेजी से आगे बढ़ा है, इसलिए यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी। 2024 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी इसमें प्रदेश का भी बड़ा योगदान रहेगा।

MP की सियासतः बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक कांग्रेस में शामिल, रघुनंदन शर्मा ने कमलनाथ को भेंट किया गदा

भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी रही आगे

विदेश में भारत और यहां की डेमोक्रेसी पर राहुल गांधी के सवाल खड़े करने पर सीएम धामी ने कहा पूरी दुनिया के अंदर जो भारत की अर्थव्यवस्था है वह तेजी से आगे बढ़ी है। जहां 11 नंबर था वह पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हो गई है। कोरोना वायरस महामारी में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन यही हुआ।

कितनी बड़ी मात्रा में लोगों दो टाइम का भोजन मिला है। किसी को भूखे पेट ना सोना पड़े गरीब कल्याण में हमने 80 करोड़ लोगों को दो टाइम का भोजन देने का काम कर रही है। दुनिया के लोगों को भी वैक्सीन देने का काम भारत की सरकार ने किया है। भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ रही है। मुझे लगता है पूरी देश दुनिया देख रही है। विपक्षी के खेमे से कुछ नहीं हो रहा है।

MP में जनसुनवाई की गजब तस्वीर: भूमि पूजन का बोर्ड लेकर पहुंचे ग्रामीण, कहा- 6 महीने हो गए, अब तक शुरू नहीं हुआ काम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus