कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में आज लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खातों में 1269 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने, ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…’ और ‘नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…’ गाने गाए। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों के जीवन में मैं कांटे नहीं रहने दूंगा। मेरी बहनों मेरा आपसे राखी का ही नहीं, प्रेम का रिश्ता है।

बढ़ गई लाड़ली बहनों की संख्या

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बताते हुए मुझे अत्‍यंत प्रसन्‍नता है कि मेरी सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्‍हें भी जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का परिवार बन गया है। अब अगले महीने से सभी बहनों को 1250 रुपए मिलेंगे।

लाडली बहनों को बना कर दिए जाएंगे घर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं, उन बहनों से आवेदन अपने-अपने पंचायत में लेंगे और आवेदन लेकर उसकी जांच करके लाड़ली बहना आवास योजना के माध्यम से बहनों को पक्के घर बनाने का पैसा भी दिया जाएगा।

सारे बिल हुए माफ, अगले महीने से सिर्फ 100 रुपये आएगा बिल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि जिन गरीब लाड़ली बहनाओं के बड़े-बड़े बिजली के बिल आए हैं, वो बहनें नहीं मैं भरवाऊँगा। गरीब बहनों के इस महीने तक के बिल हम ज़ीरो कर देंगे, अगले महीने से जिनकी 1 किलोवाट बिजली से कम खपत है उनके बिल केवल 100 रुपए आएंगे।

12वीं में 60% से अधिक नंबर लाने पर मिलेगा लाभ

सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों, अगले साल से हमारे बच्चे 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाएंगे तो मामा 25 हजार रुपये उनके खाते में डालेगा। गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें मामा स्कूटी दिलाएगा।

मंच तक पहुंचे करनी पड़ी मशक्कत, VIDEO: ​​​बैरिकेड्स कूदे वीडी शर्मा, सिंधिया को हाथ पकड़कर नेताओं ने चढ़ाया

केंद्रीय मंत्री के साथ की पूजा-अर्चना
सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचलेश्वर मंदिर ग्वालियर में मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भगवान शंकर का पूजन भी किया। इसके बाद रोड शो के साथ सीएम शिवराज सिंह फूलबाग मैदान पहुंचकर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए।

‘कांग्रेस देश को कलंकित करने वाली पार्टी’: कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार, कहा- जनता कई बार दे चुकी है जवाब, पर कुछ लोग सीखना नहीं चाहते

कांग्रेस को लॉक कर चाबी को चंबल में विसर्जन कर देनासिंधिया

लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन के मंच से केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ललकारा और उनके 15 महीने की सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस फिर आएगी तो लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना सहित महिला सशक्तिकरण की कई योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के डायलॉग से उदाहरण देकर कहा कि कांग्रेस को लॉक कर चाबी को चंबल में विसर्जन कर देना।

वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंच से कहा कि आज ग्वालियर में करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। साथ ही कहा कि महिलाओं का स्थान हमेशा देव तुल्य माना जाता है। मां नहीं होती तो सृष्टि का जन्म ही नहीं होता।

MP Politics: कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- दिल्ली में G-20 और एमपी बीजेपी सरकार में G-18 चल रहा, MLA लक्ष्मण ने भी किया ट्वीट, पढ़ें खबर

380 करोड़ रुपए लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

CM शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के ग्वालियर सम्मेलन में लगभग 380 करोड़ रूपए लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें लगभग 39 करोड़ रूपए लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रुपए लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री चौहान द्वारा राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में सम्मानित भी किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus