कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा इलेक्शन (MP Vidhan Sabha Chunav 2023 ) के लिए चुनाव आयोग (election Commission) ने भी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में सोमवार को ईवीएम डेमोस्ट्रेशन के लिये कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस खोला गया। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ग्वालियर जिले में भी अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर खोले जाने है। ईवीएम के प्रदर्शन के लिए यह डेमोस्ट्रेशन सेंटर आज से ही स्थापित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्रवार आज ईवीएम रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुंचे। वेयर हाउस खोलने के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे पी गुप्ता का कहना है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले निर्देश पर यह कार्य शुरू किया है। इसके लिए EVM व्यवस्था की पारदर्शिता भी सभी की जानकारी आएंगी। आगे के लिए भी जो निर्देश मिले है, उसके आधार पर ही चुनाव प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक