कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन प्राइवेट स्कूलों पर बड़ा बड़ा एक्शन देखने मिला है। यहां बिना अनुमति मनमानी तरीके से स्कूल फीस बढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर के आदेश के बाद 3 स्कूलों को पालकों को 30 दिन के अंदर फीस वापस करने के आदेश दिए गए हैं। तीन स्कूलों में दो स्कूल मिशनरी के हैं। इनमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पिपरोली, कार्मल कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार और रामश्री किड्स स्कूल हरिशंकर पुरम शामिल है।

Pune hit-and-run case: जबलपुर में अश्वनी का हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने कहा- ऐसी कार्रवाई हो कि किसी और का बच्चा इस तरह की लापरवाही न करें…

दरअसल प्राइवेट स्कूल संस्थान स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों के आधार पर ही साल में फीस वृद्धि कर सकते हैं। इसमें भी 10 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि नियमों के खिलाफ होती है। लेकिन ग्वालियर में तीन प्राइवेट स्कूलों ने 10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाई थी। इसकी जानकारी DEO ऑफिस को भी नही दी गयी। ऐसे में शासन के निर्देश पर कलेक्टर रुचिका चौहान ऐसे स्कूलों की जांच कर रही है जो RTE के जरिये सीधे शासन से जुड़े है।

टल्ली थानेदारः आधी रात कॉलोनी में मचाया उत्पात, की जमकर गाली गलौज, कारों के तोड़े कांच, छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ है टीआई, वीडियो

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान कि इसी जांच के दौरान फीस बढ़ोत्तरी से जुड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मामले में कलेक्टर ने नोटिस जारी कर तीनों स्कूलों से बढ़ी हुई फीस रिकवरी कर पालकों को लौटाने के आदेश दिए है।

आपको बता दें कि साल 2023-24 के सत्र की तुलना में 2024-25 सत्र के लिए फीस वृद्धि किए जाने की वजह से विभिन्न माध्यमों से शिकायतें मिली थी। प्राप्त शिकायतों पर जिले के 35 स्कूलों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसमें पाया गया कि जिले के तीन स्कूलों ने 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने अशासकीय कार्मल कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार को लगभग 9 लाख 9 हजार 600 रुपए वापस करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अशासकीय सेंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल पिपरोली को लगभग 2 लाख 64 हजार 82 रुपए और अशासकीय रामश्री किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम को लगभग 3 लाख 47 हजार 553 रुपए वापस करने के आदेश दिए गए हैं। कुछ स्कूलों की जांच अभी जारी है। जिनमें ये स्कूल शामिल हैं-

-दिल्ली पब्लिक स्कूल रायरू

-जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड

-मॉर्निंग स्टार बड़ागांव

-माउंट लिटरा जी रायरू

किड्स कार्नर स्कूल शिवपुरी लिंक रोड

-मानवेंद्र ग्लोबल स्कूल बहोड़ापुर

-सिल्वर वैल्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड

-ऋषिकुल विद्या निकेतन शिवपुरी लिंक रोड

-सेवन आई वर्ल्ड स्कूल शिवपुरी लिंक रोड

-अशोका इंटरनेशनल स्कूल पिपरौली

-राइज इंटरनेशनल स्कूल नैनागिरी ग्वालियर

 बहरहाल मामले की जांच जारी है और आगे भी प्राइवेट स्कूलों पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन देखने मिल सकता है। साथ ही इसमें DEO की क्या भूमिका है इस बात को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H