कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर की गई टिप्पणी के मामले में ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इंदरगंज टीआई (TI) के स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने लिए समय मांगने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। साथ ही एक सप्ताह का समय मिलने के बावजूद रिपोर्ट पेश न करने को लापरवाही बताया।
दरअसल केंद्रीय मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ट्वीट कर देशद्रोही बताया गया था। कांग्रेस लीगल सेल के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट नितिन शर्मा ने कोर्ट में इसके खिलाफ परिवाद दायर किया। कोर्ट में बीती 08 मई को हुई सुनवाई के दौरान थाना प्रभारी इंदरगंज को स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश के दिए थे। मामले में अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसकी रिपोर्ट पुलिस को सोमवार को देनी थी। लेकिन कोर्ट में पुलिस ने रिपोर्ट पेश करने समय मांगा, जिस पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई और कोर्ट में तर्क दिया कि -” पूर्व के ऐसे ही 8 से ज्यादा मामलों में पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हेट स्पीच मामले में निर्देश दिए है, फिर वही पुलिस कोर्ट का समय जाया कर रही है।” जिसके चलते पुलिस के समय मांगने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि- “हाईप्रोफाइल मामले में स्टेटस रिपोर्ट में देरी बड़ी लापरवाही है”।
Read More: MP में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच और परीक्षाओं पर लगी रोक रखी बरकरार
ये है पूरा मामला
21 अप्रैल को उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के लिए कहा था कि “हे महाकाल… कांग्रेस में अब कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना”। जवाब में सिंधिया ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर जवाब में लिखा था कि “हे प्रभु महाकाल… दिग्विजय सिंह जैसा देश विरोधी भारत में पैदा ना हो।”
21 अप्रैल को ही तुलसी सिलावट ने भी एक ट्वीट किया था – जिसमें उन्होंने लिखा था कि हे महाकाल, ब्रह्मांड में दिग्गी राजा जैसा तत्व सूक्ष्म रूप में भी कहीं जन्म ना लें। धर्म, समाज, देश, मनुष्यता की रक्षा करो हे राजाधिराज।
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा था- ‘हे तीनों लोकों के स्वामी महाकाल प्रभु दिग्विजय सिंह जी जैसे व्यक्ति को जिसने कांग्रेस का पूरा बंटाधार कर दिया, मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया, महाकाल प्रभु से कामना है कि दिग्विजय सिंह को अगले जन्म में पाकिस्तान में पैदा करना। इन बयानों के खिलाफ ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में परिवाद दायर हुआ था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक