कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) में लापरवाही बरतने पर नाराज नगर निगम आयुक्त (Municipal Commissioner) ने सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. आयुक्त ने साफ कह दिया है कि मुझे शहर में साफ-सफाई चाहिए, सफाई से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा. जो कर्मचारी काम करेगा उसे ही सैलरी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-  ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.! पर्यटकों को खूब भा रही टाइगर बजरंग और भालू की दोस्ती, देखें VIDEO

दरअसल, ग्वालियर शहर लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ता जा रहा है. शहर में सफाईकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने लापरवाह कर्मचारियों को फटकारा. इस दौरान निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों के नेताओं को भी नहीं बक्शा. निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों के नेताओं से कहा क्या आप शहर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेंगे. मुझे शहर साफ चाहिए, जो नेतागिरी कर रहे हैं वह अपने घर जाएं.

इसे भी पढ़ें- बंदरों ने किया जीना मुहालः लोगों को कर रहे घायल, खाना से लेकर कपड़े तक उठा ले जाते हैं, वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ा रुख अपनाते कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मुझे ग्वालियर में सफाई चाहिए, जो कर्मचारी काम करेगा उसे ही सैलरी मिलेगी, नेतागिरी करने वाले अपने घर जाएं.

इसे भी पढ़ें-  MP Budget-2022: बजट में दिखेगी बीजेपी की फ्लैगशिप योजनाओं की झलक, कन्यादान, मेधावी छात्र और तीर्थ दर्शन सहित कई अन्य योजनाओं को फिर से मिलेगा बजट 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus