कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गौमाता बचाओ यात्रा लेकर शनिवार को कंप्यूटर बाबा ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के राम मंदिर को लेकर दिए बए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा पार्टी के ओर से दिए गए बयान का हम निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा, राम मंदिर बनाने का न्याय पालिका का फैसला है, हमें न्याय का भरोसा था। पूरे सनातन और हिंदू समाज में एक हर्ष की लहर दौड़ी रही है। यह न्याय पालिका का आदेश है, न की किसी पार्टी ने राम मंदिर को बनवाया है। ऐसा कोई नहीं है, जो राम मंदिर बनने में सहयोग नहीं कर रहा हो। हमारे साधु संतों ने भी मंदिर बनवाने के लिए करोड़ों रुपए दान किए हैं। राम मंदिर हमारा दिल है और सपा पार्टी की ओर से दिए बयान का हम निंदा करते हैं। सपा के नेता कुछ कहते है तो वह उनका मुद्दा है। राम मंदिर बनने से देश की जनता और साधु समाज खुश है।

कांग्रेस प्रत्याशी की फिर बढ़ी मुश्किलें: चुनाव लड़ने के लिए पैसे का भुगतान चेक से किया, चेक हो गया बाउंस, SP से की शिकायत

कंप्यूटर बाबा ने राम मंदिर उद्घाटन में बिना बुलाए जाने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, जब मंदिर का भूमि पूजन हुआ था तब चारों शंकराचार्यों में से किसी को नहीं बुलाया गया। इसका उन्हें दुख है और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंदिर के व्यवस्थापकों से अपील की है कि मंदिर उद्घाटन में ऐसी गलती ना दोहराई जाए। बीजेपी छोड़ने के सवाल पर कंप्यूटर बाबा ने कहा, गौ माता और नर्मदा पर अच्छा काम नहीं कर पाई, इसलिए बीजेपी को छोड़कर 2018 में कांग्रेस की सरकार का सिस्टम बनवाया।

BJP का संकल्प पत्र: बुंदेलखंड, विंध्य व महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना, प्रदेश में बनेंगे 6 नए एक्सप्रेस-वे, 13 सांस्कृतिक लोकों के निर्माण की घोषणा

उन्होंने एमपी में कांग्रेस की अखंड सरकार बनाने का दावा भी किया है। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि इस बार जनता की लहर कांग्रेस के साथ है। बीजेपी इस बार सत्ता परिवर्तन को न तो खरीद पाएगी और न ही रोक पाएगी। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में राम मंदिर की मुद्दे पर उन्होंने कहा, यह तो न्यायपालिका का आदेश है न ही किसी पार्टी विशेष का है। ईवीएम पर गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि वह साधु हैं और प्रदेश भर में सिर्फ भ्रमण कर जनता का मन टटोल रहे हैं।

MP Election 2023: निवाड़ी में कमलनाथ की चुनावी सभा, शिवराज को बताया घोटालों का सरदार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus