कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है, ब्राह्मण समाज के बड़े चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले आंनद शर्मा ने प्रवीण पाठक के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है,हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान 48 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहने वाले तीन बार के निगम पार्षद आंनद शर्मा ने कॉंग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था। लेकिन अब लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रवीण पाठक की मोर्चाबंदी के लिए तैनात कर दिया है।
शिवराज का कांग्रेस पर तंज: कहा- बुद्धि हो गई भ्रष्ट, मैडम ने रायबरेली से लड़ने से इनकार कर दिया, राहुल बाबा अमेठी की जगह साउथ से लड़ रहे
ग्वालियर में आनंद शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रवीण पाठक के खिलाफ ब्राह्मण समाज को जोड़ने की बात कही है, उनका कहना है कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा ने जब उन्हें विधायक बनाया तो उन्होंने 5 साल क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली, साथ ही समाज के लोगों का भी समय-समय पर अपमान किया था, ऐसे में ब्राह्मण समाज अब प्रवीण पाठक से अपने अपमान का बदला लेगा और खुलकर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को वोट देकर ग्वालियर के साथ ही देश की प्रगति में अपना योगदान देगा।
दिग्विजय सिंह की दुआ पर BJP ने उठाए सवाल, पूर्व CM को बताया ‘राजगढ़ी चच्चा जान’
गौरतलब है कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर यदि जातिगत वोट बैंक पर गौर किया जाए तो लगभग ढाई लाख ब्राह्मण वोटर है। ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी की रणनीति के तहत आनंद शर्मा का ब्राह्मण समाज को एकजुट करते हुए कांग्रेस के खिलाफ एकजुट करने का फार्मूला कारगर हुआ तो कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक