कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। वहीं कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने के बाद से शुरू हुआ विरोध और इस्तीफों का दौर थम नहीं रहा। मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे है। इसी क्रम में आज ग्वालियर में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस में रहकर बहुत कुछ सहन किया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया है।

कुत्तों की दहशत… कब मिलेगी राहत ? राजधानी में फिर दिखा कुत्तों का आतंक, मासूम समेत 4 लोगों को बनाया शिकार 

उन्होंने आगे लिखा कि कई बार ऐसे मौके आये जब मुझे अपमानित महसूस हुआ लेकिन मैंने पार्टी में रहकर उसे स्वीकार किया मुझे प्रदेश नेतृत्व ने महामंत्री बनाया लेकिन एक दिन बाद ही पार्टी के विधायक के दबाव में हटा दिया, मैं पार्टी का जिला प्रवक्ता था लेकिन जिला अध्यक्ष ने अधिकार नहीं होने के बाद भी मुझे पद से हटा दिया फिर भी मैंने इन फैसलों को स्वीकार किया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। अब मेरी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मेरे आराध्य प्रभु श्री राम का ही अपमान कर दिया, पार्टी ने राम मंदिर कार्यक्रम के आमंत्रण को अस्वीकार कर करोड़ों सनातनियों का अपमान कर दिया। हाईकमान के इस फैसले से आहत होकर मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।   

लल्लूराम की खबर का बड़ा असर: किसान को चूजा कहने वाली तहसीलदार लाइन अटैच, सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद कार्रवाई

उन्होंने आगे लिखा कि जिस दिन से पार्टी का ये फैसला आया उस दिन से मैं सो नहीं पाया, मुझे अजीब सी बेचैनी हुई कि मैं किन लोगों के साथ हूँ जो मेरे प्रभु का ही सम्मान नहीं कर सकते मैं उनके साथ कैसे रह सकता हूँ इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। आनंद शर्मा अब भाजपा की सदस्यता लेंगे। कल दोपहर 12.30 बजे जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में जिलाध्यक्ष अभय चौधरी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की वे सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Read More:-