कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) आएंगी। प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी। एआईसीसी के सचिव शिवकुमार भाटिया बैठक लेंगे। इस मीटिंग में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलाध्यक्ष, विधायक और पूर्व विधायक शामिल होंगे।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की बैठक

राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) की आज बैठक होगी। उत्तरप्रदेश के वन अधिकारियों और ग्वालियर-चंबल की सीमा से सटे झांसी और ललितपुर के अफसरों को चीता निगरानी प्रबंधन की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे ग्वालियर के निजी होटल में होगी। जिसमें कूनो सेंचुरी में चीतों की आबादी बढ़ाने पर मंथन किया जाएगा।

MP की सुर्खियां: शिवराज कैबिनेट मीटिंग, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, आज मुख्यमंत्री सीखी-कमाओ योजना का शुभारंभ, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे का दूसरा दिन, संविदा कर्मचारियों की महापंचायत

स्वर्ण रेखा नदी मामला

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में आज स्वर्ण रेखा नदी मामले में सुनवाई होगी। स्वर्ण रेखा नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए जनहित याचिका लगाई गई है। प्रशासन को अब तक की स्टेट्स रिपोर्ट पेश करनी है।

सिंधिया के गढ़ में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी: 22 जुलाई को आएंगी ग्वालियर, चंबल अंचल में कांग्रेस के पक्ष में बनाएगी माहौल, दौरे की तैयारियां शुरू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus