कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस राम यात्रा निकालने जा रही है। इसे लेकर बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है। वहीं राम यात्रा पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि इस पर किसी का अधिकार नहीं है। जो चाहे वो राम यात्रा निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि हम लोग सनातन धर्म में पैदा हुए हैं, सनातन धर्म बीजेपी से पैदा नहीं हुआ।

Loksabha Election: इस दिन आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची ! 10 सीटों पर बनी सहमति, CEC की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

उन्होंने आगे कहा कि मेरा नाम लखन है और मेरे भाई का नाम भरत था। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी में जिला अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। लेकिन इस बार ऐसा जिला अध्यक्ष चुना जाएगा जो पार्टी को छोड़कर भागे ना।

Weather Update: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, इन 26 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

न्याय यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा से भाजपा बुरी तरह घबराई हुई है। इसलिए बीजेपी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं को डराने में लगी हुई है। लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिरता जा रहा है।‌ राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में इंटर होगी जो 6 मार्च तक ही मध्य प्रदेश में रहेगी। उसके बाद राजस्थान के लिए रवाना होगी। विधायक ने कहा कि इस दौरान मध्य प्रदेश के करीब 12 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी।

टिकट की टेंशन! लोकसभा के लिए सिंधिया समर्थकों की दावेदारी, ग्वालियर अंचल में टिकट बांटना नहीं होगा आसान, कौन सा फार्मूला अपनाएगी बीजेपी ?

लोकसभा के लिए 28 सीटों पर पैनल तैयार

विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर नाम का पैनल तैयार कर लिया गया है। वहीं एक सीट खजुराहो को हम इंडिया गठबंधन को दे रहे हैं। इस सीटों को लेकर भोपाल में एक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी हो चुकी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H