कमल वर्मा, ग्वालियर। कलयुगी बेटों का मां-बाप के लिए पैसों और संपत्ति अत्याचार बढ़ता जा रहा है। अब मां-बाप अत्याचारी बेटों के खिलाफ पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचे रहे हैं। दरअसल, ग्वालियर में आज मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में कलयुगी बेटों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो मां शिकायत करने पहुंची। जहां उन्होंने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायत पुलिस से की।

पहला मामला गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का है। बालाजी अपार्टमेंट निवासी देवयानी अपने बेटे दिवाकर और उसकी पत्नी मीनाक्षी की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची। उन्होंने ने बताया कि उनके पति एयरफोर्स से रिटायर्ड हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था, अब उनका बेटा और उसकी पत्नी आए दिन विवाद और मारपीट करते हैं और फ्लेट को हथियाना चाहते हैं। दोनों ने हाथ-पैर बांधकर मानसिक आरोग्यशाला भी ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें सही बताया घर लौटते ही फिर मारपीट कर संपत्ति मांगने लगे। जैसे-तैसे दोनों से बचकर में थाने पहुंची और शिकायत की पर अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की। जनसुनवाई में बड़े अधिकारी से मिले तो उन्होंने कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें: शहडोल कलेक्टर के नाम पर फ्रॉड: साइबर ठगों ने फर्जी व्हाट्सएप बनाकर लोगों से की पैसों की डिमांड, अधिकारी ने की ये अपील

दूसरा मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से आया है। जहां एक मां और अपने कलयुगी बेटे की अत्याचारी से परेशान हो कर पहुंची। पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसका छोटा बेटा रोज शराब पीकर आता हैं और सभी को गाली-गलौज करता है। साथ ही शराब के लिए पैसे मांगता है। पुलिस ने सभी मामलों में माता-पिता और बच्चो की काउंसलिंग कर शांति से रहने के प्रयास कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: नशे में धुत बदमाशों ने होटल में की तोड़फोड़: कर्मचारियों को जमकर पीटा, SP ऑफिस से चंद कदम दूरी पर वारदात को दिया अंजाम   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m