कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर तमाम कार्रवाई के बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रही है. जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में  एक किसान के घर डकैती की बड़ी वारदात हुई है. किसान सुरेश धाकड़ के यहां आधी रात को  हथियार लैस डकैतों ने धावा बोलकर करीब 12 लाख  लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, दौरार गांव में सुरेश धाकड़ के दो मकान हैं. एक मकान में वे खुद रहते हैं, जबकि दूसरे मकान में उनका बेटा अपने परिवार के साथ रहता है. 2 दिन पहले ही उन्होंने अपनी फसल सरसों को ग्वालियर में लाकर बेचा था. इसके एवज में उन्हें करीब 12 लाख से ज्यादा रुपए मिले थे. शनिवार-रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने सुरेश धाकड़ के घर घुसकर उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और लूट लिया. इसके बाद बदमाशों ने उसके बेटे के घर धावा बोला और वहां भी रखी नकदी लूट ली. सुबह पीड़तों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने डकैती के इस केस को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी सक्रिय किया है. इसके अलावा मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम भी बदमाशों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

महुआ शराब की होगी ब्रांडिंगः हेरिटेज शराब के रूप में मार्केट में उतारने की तैयारी, पालयट प्रोजेक्ट के तहत 3 जिलों को किया गया चिन्हित

लूट के आरोपी गिरफ्तार

वहीं ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से लूट करने वाले आखिरी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके कब्जे से पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवर, बाइक और एक लोडेड कट्टा को भी बरामद किया है. इसे पुलिस ने दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के हेरोड़ा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी शैलू गुर्जर ने अपने साथियों के साथ 23 जनवरी की रात को दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा कारोबारी शैलेंद्र गोयल से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी थी. जबकि शैलू गुर्जर फरार चल रहा था. आरोपी अपने गांव छुपा हुआ था.

इसे भी पढ़ेः प्यार में परिवार बाधा बना तो प्रेमी युगल ने एक ही फंदे से लगाई फांसी, जंगल में मिला 6 से 7 दिन पुराना शव, शिनाख्ती की कोशिश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus