![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नकली खाद्य पदार्थ बनाने वाले और बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं। इनकी धर पकड़ के लिए पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। इसी के तहत ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम में एक व्यापारी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली घी पैकिंग मैटेरियल और अवैध रूप से भंडारण करके रखी गई दूसरे राज्यों की कीमती शराब भी जब्त किया गया है। वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि थाना झांसी रोड स्थित हरिशंकर पुरम में नकली घी और अंग्रेजी शराब बनाने का कार्य किया जाता है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान खाद्य विभाग और झांसी रोड थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे। खाद्य विभाग की टीम ने नकली घी के सैंपल लिए। वही झांसी रोड थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार व्यापारी संजीव अग्रवाल के मकान में यह गोदाम संचालित था।
बता दें कि अमूल, नोवा और सांची दुग्ध कंपनी जैसे कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट के तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने मौके ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब भी जब्त किए है। मामले में पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ कर रही है। इस कार्य में और कौन-कौन शामिल हैं और कहां-कहां माल खपाया गया है। इसका भी पता लगाया जा रहा है।
MP में ANM के घर चोरी: चोरों ने दिन दहाड़े वारदात को दिया अंजाम, नकदी और जेवर पर किया हाथ साफ
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-67-5.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/fds-27-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक