कमल वर्मा, ग्वालियर। पुरानी छावनी चौराहे स्थित ऊर्जा मंत्री के भाई के रितुराज होटल पर खाना खाने आए स्कॉर्पियो सवार युवक पर गोली चलाने वाले हमलावर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों ने दो दिन पहले देर रात विवाद होने पर स्कॉर्पियो सवार युवक पर गोलियां चलाई थी। गोली युवक के मुंह में लगी थी और वह अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक ने आरोपी को लिफ्ट नहीं दिया था, जिस पर दोनों में विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी चौराहे पर स्थित होटल रितुराज पर दो दिन पहले बीती रात आशीष कंषाना मुरैना से अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए आया था। इसी दौरान होटल के बाहर उसका विवाद अंकित भदौरिया से हो गया था जो की पुरानी छावनी का रहने वाला है। विवाद के दौरान अंकित भदौरिया ने गोली चला दी थी। 

हमलावर की चलाई गई गोलियां में से एक गोली आशीष की कार में लगी तो दूसरी गोली उसके मुंह में लगी थी। गोली चला कर हमलावर मौके से फरार हो गया था। घायल व उसके साथियों ने घटना के बाद बताया था कि हमलावरों की संख्या लगभग एक दर्जन थी। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर में एक ही हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

घायल का कहना है कि गोली चलाने वाले ने अपना नाम खुद ही बताया था। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों के बीच लिफ्ट को लेकर विवाद हुआ था और लिफ्ट नहीं मिलने पर आरोपी अंकित भदौरिया ने गोलियां चलाई थी जो की आशीष कंसाना के जा लगी थी। फुटेज में अन्य लोग होटल से निकलते और घुसते दिख रहे हैं वह गोली चलाने वाले के साथी है कि नहीं उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी अंकित की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H