कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बदमाशों ने एक बार फिर सरेराह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर उसके परिचित कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग में एक राहगीर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी गई है.

दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र के एमएच चौराहे पर उस समय दहशत फैल गई, जब वहां कुछ बदमाशों ने एक के बाद एक फायर कर दिए. बदमाशों की रंजीत से पुरानी रंजिश चल रही थी. जब वह एमएच चौराहे से निकल रहा था, तभी राहुल भदोरिया अपने अन्य साथियों के साथ रंजीत पर फायरिंग करने लगा. जिसके बाद रंजीत वंहा से बचकर भाग गया. इस पूरी घटना में एक युवक के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

फिलहाल, मुरार थाना पुलिस ने राहुल सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बदमाश कट्टे और बंदूक लिए हुए थे. कुछ युवकों के हाथों में लाठी सरिए भी थे. पुलिस का कहना है कि यदि लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई होगी तो उन्हें निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं. जिसके आधार पर वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है. हालांकि, दो आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उनके हथियार भी बरामद किए जाएंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m