कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। यदि आपके घर भी ट्रैफिक नियम तोड़ने से जुड़े ई-चालान पहुंच रहे है तो आप सावधान हो जाये! कहीं ऐसा तो नही की कोई आपके गाड़ी के नम्बर का दुरुपयोग कर बेधड़क ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए अपराध कर रहा हो। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। जहां एक बदमाश युवक की अजब गजब करतूत सामने आई है, और उस करतूत का शिकार कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि शहर में रहने वाले एक जज का परिवार बना है।
MP में बेलगाम अफसरशाही: बिना अनुमति IFS ने छपवा ली तीन किताबें, सरकारी खजाने से किया भुगतान
दरअसल ग्वालियर शहर में एक बदमाश युवक शहर में रहने वाले जज की पत्नी की गाड़ी का नंबर स्कूटी पर लगाकर घूम रहा था। जब उसने शहर के रेड सिग्नल को तोड़ा तो जज के घर आईटीएमएस सिस्टम के जरिए ई-चालान पहुंचना शुरू हो गए। लेकिन हैरानी वाली बात यह थी कि जज की पत्नी की गाड़ी घर पर ही खड़ी थी। पत्नी ने अपने पति को इस पूरे मामले की जानकारी दी। तब जज ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश युवक को हिरासत में ले लिया।
BSF अकादमी से 2 महिला कॉन्स्टेबल के गायब होने का मामला: 29 दिन बाद दर्ज हुई अपहरण की FIR, बरामदगी के लिए SIT की टीम जाएगी पश्चिम बंगाल
पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह स्कूटी अपने परिचित से गिरवी रखी थी, यह उसकी स्कूटी नहीं है। लेकिन शहर में ई चालान आने पर गाड़ी मालिक को इसकी जानकारी ना लगे इसलिए उसने गाड़ी का नंबर बदल लिया था। इसके बाद बेधड़क होकर शहर में रेड सिग्नल तोड़ते हुए घूमने में कोई परेशानी नहीं आ रही थी। हालांकि पुलिस बदमाश युवक की बताई गई कहानी पर पूरी तरह से यकीन नहीं कर रही है। पुलिस उससे बरामद हुई स्कूटी को चोरी की गाड़ी के एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल बदमाश युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इस मामले ने उन सभी लोगों को अलर्ट किया है जिनका दोपहिया और चार पहिया वाहन घर पर ही खड़ा है और उनके ई चालान आ रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक