कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। साइबर अपराधियों के निशाने पर आईएएस अधिकारी भी आ गए हैं। यही कारण है कि ग्वालियर के नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल की प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल कर साइबर अपराधी ने ठगी का प्रयास किया। साइबर ठग ने नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल नोडल अफसर, फायर बिग्रेड श्रीकांत कांटे और चिड़ियाघर के क्यूरेटर गौरव परिहार को मैसेज कर अमेजॉन गिफ्ट कार्ड की मांग की।
गजब! डीजे के वाइब्रेशन से भरभराकर गिर गई ओवर ब्रिज की सीढ़ियां, बड़ा हादसा टला
मोबाइल नंबर दूसरा होने पर अफसरों को शक हुआ और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सीधे निगमायुक्त से बात की, जिसके बाद निगमायुक्त ने तुरंत इस मामले में साइबर पुलिस से शिकायत की। वहीं साइबर पुलिस ने जब इस नंबर की लोकेशन ट्रैस की तो वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मिली। निगमायुक्त ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी डाला है कि मोबाइल नंबर 9140135728 का उपयोग कर कोई व्यक्ति किशोर कान्याल होने का दिखावा कर रहा है। फोटो का उपयोग कर लोगों से अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के लिए मैसेज कर रहा है इसलिए सावधान रहें।
BIG BREAKING: रेप के मामले में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, महिला अपराध शाखा ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए हैं, क्योंकि अब साइबर ठगी के इस खेल में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की प्रोफाइल का भी उपयोग किया जाने लगा है। प्रदेश के अंदर कई आईपीएस और आईएएस अफसरों की फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी की वारदातें की जा चुकी हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक