सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। अपराधी बुजुर्गों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसी एक मामला ग्वालियर शहर के डबरा से सामने आया है। जहां एक बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग महिला को अपने परिवार का सदस्य बताकर बाइक पर बैठा ले गया और नाती को करंट लगने की बात कहकर कान की बालियां और चेन लेकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह पूरा मामला शहर के सिटी थाने क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कोसा गांव निवासी बुजुर्ग महिला आनंदी बाई अपने बेटी के घर शिव कॉलोनी आई थी। वह बेटी के घर वापस गांव जा रही थी। वह कटारिया चौराहे पर टैक्सी का इंतजार कर रही थी, तभी बाइक सवार एक शख्स आया और बुजुर्ग को परिवार का सदस्य बताकर ले गया। इस दौरान उसने जेल रोड पर बाइक रोका और उसके नाती को करंट लगने को बात कहकर कान की बालियां और चेन लेकर चला गया।

इश्क का ऐसा जुनून: सलवार सूट में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दुपट्टा सरकते ही खुल गया राज

जब बुजुर्ग महिला घर पहुंची और इस बात की जानकारी परिजनों दी, तब जाकर ठगी का पता चला। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आवेदन देकर शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।

इंदौर में ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट, बुरहानपुर में 10 पिस्टल के साथ तस्कर पकड़ाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H