सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) चार दिन पहले लापता हुए युवक राहुल जाटव का शव बेरू गांव के पास नाले के किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला। युवक की हत्या पत्थरों से कुचलकर उसके ही दोस्त और रिश्ते में मौसी के लड़के ब्रजेश जाटव द्वारा की गई है। देहात थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया की घटना से पहले दोनो ने मिलकर टेकनपुर कस्बे से शराब खरीदी और पीने के बाद ब्रजेश ने राहुल की हत्या कर दी।
बड़ी खबरः ट्रेन के इंजन में हुआ जोरदार धमाका, यात्रियों में मची अफरा तफरी, कोई जनहानि नहीं
जानकारी के अनुसार मुसहारी गांव निवासी मृतक राहुल जाटव और हत्या करने वाला बेरू गांव निवासी ब्रजेश जाटव आपस में दोस्त और रिश्ते में मौसी के लड़के थे और आए दिन दोनो की मुलाकात हुआ करती थी। 26 मार्च को घर से निकला मृतक राहुल अपनी बहन की शादी के लिए हलवाई व अन्य सामग्री की खरीददारी करने आया था। इसी बीच ब्रजेश से भी उसकी मुलाकात हो गई जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मामले से देहात थाना पुलिस को 28 मार्च को अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसे ढूंढने का प्रयास शुरू किया, तभी पुलिस ने जब बेरू गांव निवासी मृतक के मौसा और उनके बेटे ब्रजेश से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया और आरोपी ने पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में घटना कबूल कर ली।
MP NEWS: नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राहुल अपनी बाइक से उससे मिलने आया था। दोनों पहले घूमते हुए टेकनपुर गए और दुकान से शराब खरीदी और शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर उसने राहुल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस अब आरोपी ब्रजेश से पूछताछ कर रही है कि आखिर इस पूरी घटना की मुख्य वजह क्या रही क्यों की आरोपी ब्रजेश पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी कर रहा हे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक