सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के डबरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तीसरी लाइन का काम चल रहा है। पटरी बिछाने में लगे मजदूरों को ठेकेदार बिना मजदूरी दिए गायब हो गया। करीब 20 से 25 मजदूरों को ठेकेदार ने मजदूरी नहीं दी है। किसी का डेढ़ माह का, किसी का एक माह तो किसी मजदूर का 18 दिन का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में सभी मजदूर एकत्रित होकर सुबह सिटी थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी यशवंत गोयल को शिकायती आवेदन दिया है। साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, तीसरी लाइन के लिए सोनागिर, कोटरा और डबरा क्षेत्र में पटरी बिछाने का काम का पेटी ठेका पप्पू गुर्जर निवासी झाऊ खड़ीचा ने लिया है। स्थानीय क्षेत्र के मजदूरों को प्रतिदिन 400 रुपए के हिसाब से पटरी पर गिट्टी बिछवाने का काम कराया गया था। तीनों स्थानों पर इन मजदूरों को ले गया। लेकिन काम पूरा होने पर ठेकेदार मजदूरों का भुगतान किए बिना गायब हो गया।
MP News: डैम में तैरती मिली लाश, कल से लापता था युवक
मजदूरों ने बताया कि वे कई दिनों से मुनीम कल्ला बाढ़ई के यहां भी जा रहे है। जो उन्हे अपने साथ लेकर गया था। अन्य मुनीम टीकाराम और ठेकेदार से बात नहीं हो पा रही है। हम सभी के करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान नहीं हुआ है। चार माह पहले हम सभी को रेलवे के काम के लिए कल्ला अपने साथ ले गया था। एक-डेढ़ माह का भुगतान रूका हुआ है। दिए गए आवेदन में भुगतान कराए जाने की मांग की है।
बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, पेड़ पर अटकी: 2 दर्जन से अधिक घायल, 8 की हालत गंभीर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक