सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को सोशल मीडिया पर देशी कट्टे के साथ फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ गया। फोटो वारयरल होने के बाद पुलिस ने युवक को धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कट्टे को लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिनेश कुशवाह निवासी जवाहर कॉलोनी ने अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर देसी कट्टे के साथ अपलोड किया था। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। तभी डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल को पता लगा कि सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाला युवक झांसी रोड स्तिथ होटल बैजू बावरा के पास खड़ा है। इसके बाद पुलिस ने धर दबोचा।

‘इसमें TI को क्या दूंगा’: प्रधान आरक्षक ने 50 हजार की मांगी रिश्वत, कानून के रखवाले का घूस लेते Video Viral

पुलिस ने पकड़े गए युवक से देशी कट्टा भी बरामद किया है। बता दें कि युवाओं में हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। डबरा क्षेत्र में आसानी से अवैध हथियार 5000 से 10,000 तक की कीमत में आसानी से मिले जाते हैं। यह कहना उचित होगा कि पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने में असमर्थ साबित हो रही है, जिसका खामियाजा नए युवाओं को अपना पड़ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H