सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरआई (Revenue Inspector) और पटवारी से मारपीट करने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने आरआई और पटवारी को बंधक बनाकर मारपीट की थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दरअसल, यह घटना शहर के डबरा क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि कल सोमवार को राजस्व विभाग की टीम सीमांकन कार्य करने जतर्थी गांव पहुंची थी. जहां कुशवाहा और गुर्जर समाज की जमीन के बीच सीमांकन कार्य चल रहा था. इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने आरआई और पटवारी से मारपीट की थी. बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वॉटरफॉल में नहाने के दौरान 19 साल के युवक की मौत, होमगार्ड और SDRF की टीम ने निकाला शव

इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं आज मंगलवार को एएसपी निरंजन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम जतर्थी गांव पहुंची और मारपीट करने वाले कल्याण गुर्जर और झुन्नू गुर्जर को धर दबोचा. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

धमकीबाज बीजेपी विधायक के देवर पर होगी कार्रवाई, सिंधिया ने दी ये चेतावनी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m