सतीश दुबे, डबरा ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पानी मोटर, कैश, चांदी के बर्तन, बाइक सहित 4 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य वारदाताओं को लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, भितरवार थाना क्षेत्र में 9 मई को एक साथ कई स्थानों पर चोरी की वारदात काे अंजाम दिया गया था। एक घर से चोर बाइक चुराकर भाग रहा था, जिसे रिंकू उर्फ राजकुमार शर्मा ने पीछा कर पकड़ा था। जिसकी पहचान ओमप्रकाश उर्फ सुरेंद्र परिहार के रूप में हुई। पकड़े गए चोर से जब एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम और वारदातों को अंजाम देना बताया।
विद्युत कंपनियों ने किया करोड़ों का घोटाला! तय नियम से ज्यादा रेट में खरीदी बिजली, लगे ये गंभीर आरोप
इसके आधार पर पुलिस ने शिवपुरी जिले के निवासी मंटोली उर्फ गोलू सिंह, रवि पुत्र गब्बर सिंह परिहार निवासी ग्राम बसई, ग्राम मुसाहरी निवासी पंजाब रावत को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी के एक दर्जन मोटर, चांदी के बर्तन, सूटकेस, कैश और बाइक जब्त किया गया। जब्त माल की कीमत करीब चार लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए चारों के खिलाफ भितरवार करहिया, डबरा देहात, ग्वालियर और शिवपुरी जिले के थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के अपराध दर्ज हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक