ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के साकेत नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक घर में व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

घटना शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मृतक शिव मोहन सिंह (40) का बीवी से तलाक का केस चल रहा है. मृतक का कई सालों से पत्नी से झगड़ा चल रहा था. तलाक के लिए मामला कोर्ट में है. 3 दिन पहले ही उसकी पेशी हुई थी. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में था. आज सुबह जब परिजनों ने देर तक कमरा नहीं खुलने पर दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद मिला. खिड़की के झांकने पर शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था, जिसे देख परिजन कांप उठे.

एक्सीडेंट की झूठी कहानी: चिमटे से पीट-पीटकर बेटे ने की मां की हत्या, पीएम रिपोर्ट से खुला राज

परिजनों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. आशंका जताई जा रही है कि तलाक के केस के चलते वह डिप्रेशन में था. जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. थाना प्रभारी इला टंडन का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी: वाहन चेकिंग के दौरान छात्र को जमकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-