
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की घर के अंदर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात को मृतक महिला के देवर और ससुर ने मिलकर अंजाम दिया है। वजह मकान का विवाद होना बताया जा रहा है। मर्डर के बाद आरोपी देवर-ससुर मौके से फरार हो गए। मृतिका का पति अपराधी किस्म का है और जेल में बंद है। वहीं पुलिस ने देवर-ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाली भारती जाटव अपने ससुर के मकान में रह रही थी। जिसे लेकर उसके ससुर अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। भारती जाटव काफी समय से खाली नहीं कर रही थी और उसने उस पर निर्माण कार्य भी कर लिया था। इसे लेकर बुधवार रात भारती का ससुर अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव घर के बाहर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। जब भारती ने इसका विरोध किया तो देवर और ससुर ने कमर से चाकू निकालकर उस पर हमला बोल दिया और घर के दरवाजे पर ही महिला पर कई बार कर चाकुओं से वारकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: खूबसूरत पत्नी की खौफनाक साजिश: सब्जी व्यापारी से वाइफ का इश्क, पति ने रंगेहाथ पकड़ा तो प्रेमी ने चढ़ाई कार, वारदात CCTV में कैद
इस वारदात को देख रहे मृतक महिला के नाबालिग भतीजे के पीछे भी आरोपी चाकू लेकर भागे। लेकिन वहां पड़ोसी के घर में जाकर छुप गया और आरोपियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। हत्या के बाद मौके से हत्यारे ससुर और देवर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।
ये भी पढ़ें: दोस्त नहीं दरिंदा है येः कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा से दरिंदगी, बनाया वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि इस मकान को लेकर उनके बीच विवाद होता रहता था और दोनों पक्षों के खिलाफ पहले भी क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। मृतक महिला का पति भी अपराधी किस्म का है और वह अभी जेल में स्मैक के मामले में बंद है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपी देवर और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें