कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ठगों ने DIG की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। दरअसल, चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जहां घरेलू मेड के नाम कंपनी के एजेंट ने पांच महीने की सैलरी एडवांस के रूप में ले ली। वहीं एक दिन काम करने के बाद नौकरानी फरार हो गई। फिलहाल पुलिस ने 420 का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला कंपू थाना के पुलिस ऑफिसर मैस का है। जानकारी के मुताबिक, चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा के साथ मेड (घर का काम करने वाली नौकरानी) के नाम पर 37 हजार रुपए की ठगी की गई। सुलेखा ऑनलाइन कंपनी पर मेड के लिए रिक्वायरमेंट दी थी। कंपनी के एजेंट ने पांच महीने की सैलरी के नाम पर एडवांस पैसे ले लिया और मेड एक दिन काम करने के बाद फरार हो गई। जिसके बाद DIG की पत्नी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

बस नाम ही काफी है..! गोपाल भार्गव बोले- CM के बराबर 9 बार का विधायक, कलेक्टर तो क्या चीफ सेक्रेटरी भी मेरी बात को नहीं टाल सकते

ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि मेघा सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई है। मेघा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन सुलेखा डॉट कॉम पर सर्च कर घरेलू मेड के लिए राधा प्लेसमेंट से बातचीत की। जहां से घरेलू नौकरी उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला। इसके बाद एक महिला ने घर आकर एक दिन काम किया।

कंपनी ने कहा कि एक महीने का 9 हजार रुपए एडवांस और चार महीने की एडवांस सैलरी ऑनलाइन जमा करनी पड़ेगी। मेघा को देखने और काम करने में महिला ठीक लगी, जिसके बाद उन्होंने 37 हजार रुपए जमा कर दिए।

MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: गश्त पर निकले खनिज निरीक्षक पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ाने के दौरान की मारपीट, वर्दी छीनने की कोशिश

वहीं जो नौकरानी काम करने आई थी वह एक दिन काम करने के बाद फरार हो गई। महिला ने जो नाम पता बताया था, उस जगह तलाश करने पर भी वह नहीं मिली। एएसपी निरंजने ने कहा कि इस तरह चीटिंग करने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल कंपू थाना पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus