कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीच सड़क पर देर रात बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान युवाओं के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वह एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इस तमाशे को देखकर एक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेंसर बोर्ड की तर्ज पर धार्मिक समिति का होगा गठन: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी बोले- फिल्म में हिंदू विरोध तथ्य होने पर भेजा जाएगा नोटिस

दरअसल, ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना अंतर्गत सिकंदर कंपू इलाके में देर रात बीच सड़क पर कुछ युवक दोस्त का केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। इस दौरान युवाओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में चूर युवाओं ने देर रात तक उत्पात मचाया और आपस में ही मारपीट करने लगे। एक युवक को पीटते हुए खींचकर काफी दूर तक ले जाया गया। उसे पकड़कर कई चांटे मारे गए। हंगामे के चलते वहां अपरा-तफरी की स्थिति बन गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

MP में चोरी का LIVE VIDEO: जबलपुर में घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, ग्वालियर के मोबाइल शॉप में चोर ने लाखों का फोन किया पार

युवाओं से पुलिस की अपील

पुलिस अधिकारियों ने ऐसे युवाओं के लिए एक अपील की है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो अपराध की श्रेणी में आता हो। पुलिस के पास कई ऐसे वीडियो पहुंच रहे हैं। जिसमें लोग सेल्फी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। बाद में यह वीडियो वायरल होने के बाद उनका कैरियर खराब करते हैं। पिछले दिनों पुलिस ने ऐसे वायरल वीडियो को चिन्हित कर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। वहीं युवाओं में लाइसेंसी और अवैध हथियार के साथ हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक स्टेटस सिंबल बन गया है। दूसरी ओर युवायों में बर्थडे पार्टी बनाने का भी ट्रेंड बदला है। जहां शहर की सड़कों पर उत्पात मचाकर बर्थडे मनाना और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले ऐसे युवाओं के लिए पुलिस ने अपील भरी चेतावनी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें