कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नशे में धुत युवकों और बाउंसरों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क जमकर लाठी-डंडे और तलवार चली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है.

दरअसल, यह घटना बीती देर रात पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल मॉलिक्यूल की है. इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि इस मामले में होटल संचालक को नोटिस जारी किया है. वायरल वीडियो के आधार पर बाउंसर और होटल में हंगामा करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. यह साफ नहीं हो सका है कि बाउंसर और युवकों के बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ था.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने 5 से ज्यादा गायों की मौत, ग्रामीण बोले- बिजली कंपनी के लापरवाही से हुआ हादसा

वीडियो के वायरल होने के बाद रविवार को सुबह यह वीडियो कुछ पुलिस अफसरों के पास भी पहुंचा है. इसके आधार पर पड़ाव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

MP में बंद होंगे चेक पोस्ट: CM डॉ मोहन यादव ने कहा- पारदर्शी व्यवस्था लागू करने उठाया गया कदम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m