कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में महापौर पद के टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान जारी है। कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी मुकेश नायक ग्वालियर पहुंचे। यहां शिंदे की छावनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने महापौर पद के लिए दावेदारों के नामों पर रायशुमारी की। इस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की धर्मपत्नी शोभा सिंह सिकरवार का नाम जब सामने आया तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा बिफर गए और अचानक बैठक से उठकर जाने लगे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई। बाद में वह बैठक में तो शामिल हुए लेकिन उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि कांग्रेस में महापौर पद के लिए कोई थोपा हुआ नाम उन्हें मंजूर नहीं है।
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी मुकेश नायक, कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार, विधायक प्रवीण पाठक, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, रश्मि पवार शर्मा, कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा, समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे। हालांकि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के बीच महापौर टिकट को लेकर हुई गहमागहमी की खबरों को कांग्रेस ने सिरे से नकार दिया है। लेकिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के तल्ख तेवरों से साफ जाहिर है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक की पत्नी शोभा सिंह सिकरवार को टिकट दिए जाने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।
कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि महापौर पद के दावेदारों के नामों पर चर्चा की जा रही है। सर्वसम्मति से जो 1 नाम फाइनल होगा, उसे पीसीसी चीफ के समक्ष रखा जाएगा और 9 जून को महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए पर्यवेक्षकों की टीम भेज कर दावेदारों की मजबूती को परखा जाएगा, जो कैंडिडेट सबसे मजबूत और जिताऊ स्थिति में होगा, उसी को पार्षद पद का टिकट दिया जाएगा। इसके लिए सभी 66 वार्डों में पर्यवेक्षकों का दल भेजा जा रहा है। हालांकि उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की नाराजगी की खबरों को सिरे से नकार दिया। उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की धर्मपत्नी के नाम पर मोहर लगी है उन्होंने कहा अभी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन जल्द ही एक नाम पर सहमति बनाकर पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक