भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेजुबान के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते को 4 युवकों ने बेरहमी से पीटा, उसकी आंख तक फोड़ दी, इससे भी हैवानों मन नहीं भरा तो उसे रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा। घटना माधौगंज थाना के तिलक नगर की गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। डॉग लवर की शिकायत पर माधौगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है। 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घटना से जुड़ा एक सीसीटीव वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ युवक को कुत्ते को डंडे और कुल्हाड़ी से हमला करते नजर आ रहे है। वह अचेत हुआ तो पैरों में रस्सी बांधी, फिर उसे घसीटते हुए ले गए। मरणासन्न हालत में उसे फेंककर भाग गए। इस मामले में पशु प्रेमियों की शिकायत पर माधौगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। इसमें हमला करने वाले एक युवक की पहचान हो गई है, जबकि बाकि अज्ञात हैं।
माधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि डॉगी के साथ हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। फ़िलहाल डॉग लवर ने डॉगी का इलाज करवाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक