भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ग्वालियर (Gwalior) शहर में नशे के सौदागरों ने युवक पर जानलेवा हमला किया है। युवक के द्वारा स्मैक कारोबार की शिकायत करने पर मोहल्ले के ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने युवक पर चाकुओं से हमला किया है। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसके हाथ पैर और पेट में आधा दर्जन से अधिक चाकू मारे गए हैं। हमलावर पहले भी युवक पर हमला कर चुके हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में नशे के कारोबारियों ने एक युवक राजकुमार नामदेव को घेर कर उस समय चाकुओं से हमला कर दिया, जब वह एक दुकान पर सामान लेने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि आरोपी और फरियादी पूर्व में स्मैक के कारोबार से जुड़े रहे हैं। लेकिन राजकुमार ने यह काम छोड़ दिया है। वह इंदौर में कोई प्राइवेट जॉब कर रहा है। हाल ही में वह ग्वालियर आया था। शाम को जब राज नामदेव पड़ोस की दुकान से कुछ सामान लेने पहुंचा, तभी लीलू, गुल्लू, संतोष, विजय अशोक शर्मा आदि ने उसे घेर कर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने के कारण उसके हाथ पैर, पेट और बांह में गंभीर चोटें आई हैं। उसे गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गजब! मरा समझकर, पीएम करा रहे थे परिजन, डाॅक्टर ने नब्ज टटोले तो जिंदा निकाला
घायल युवक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार नामदेव आरोपियों को स्मैक का धंधा छोड़ने के लिए कहता है और उनकी शिकायत भी करता था। इसी से आक्रोशित होकर आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने इस मामले में चार ज्ञात और एक अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपियों का सबसे ज्यादा अवैध धंधा थाटीपुर क्षेत्र में चलता है। लेकिन वहां शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक