कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। जहां निर्माणधीन दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बुजुर्ग की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा स्थित नदरिया माता पास की है। जहां आज सोमवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग किसी काम के घर से बाहर निकला था। इस दौरान उसके ऊपर निर्माणधीन दीवार गिर गया। जिससे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसे भी पढ़ें: MP के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी: अलर्ट मोड पर प्रशासन, अबतक सामान्य से 14 फीसदी अधिक हुई बारिश

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही माधौगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: दो दिन पहले पुल में बहे युवक का मिला शव: नदी पार करते समय बाइक सहित बह गया था

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m