सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) एक तरफ प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से लोकसभा चुनाव में अधिक संख्या में वोट करने की अपील कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर जिले की चीनौर तहसील में दौलतपुर और दोनी दो गांव के ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार कर मतदान न करने के लिए अड़े है। मामला ग्रामीणों के रास्ते से आवागमन से जुड़ा हुआ है। 

RGPV में भ्रष्टाचार का मामला: ABVP के कार्यकर्ता पहुंचे सीएम हाउस, प्रदर्शन कर किया आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग  

आपको बता दे की गांव के सरकारी रास्ते पर गांव के ही दबंग मलकीत सिंह सरदार ने कब्जा कर सड़क को JCB मशीन से खोदकर लोगों का आवागमन बंद कर दिया है। जिसके चलते अब 10 गांव से अधिक ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से निकलकर जाना पड़ रहा है। लेकिन इस बीच 4 हजार की वोटिंग वाले दो गांव दोनी और दौलतपुर के लोग अधिक परेशान हे उन्हें लगभग 10 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय कर डबरा और ग्वालियर आना जाना पड़ता है। मामले में सभी ग्रामीण जिला कलेक्टर रुचिका चौहान,क्षेत्र के बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौर सहित बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को भी अवगत करा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव में वोट न कर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही हैं।

दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार कार रेलवे फाटक तोड़कर ट्रेन से टकराई, एक की मौत, एक छत्तीसगढ़ के अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की लड़ाई

गांव के ग्रामीण सतनाम सिंह रंधावा और बुजुर्ग शिक्षक मनीराम बाथम ने बताया की यह सरकारी रास्ता है जिस पर पंचायत द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन 3 साल से दबंग मलकीत सिंह सरदार और उसके परिवार के लोगों ने यहां से ग्रामीणों का आवागमन बंद कर दिया है, इतना ही नहीं जब मामले में कलेक्टर सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की तो दबंग मलकीत सिंह ने जेसीबी मशीन बुलाकर रास्ते को खोदकर गड्डे कर दिए जिसके बाद अब हम लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे है। 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 19 जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में छाए बादल

वहीं जब हमने इस बारे में क्षेत्रीय बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौड़ और लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह से भी बात को तो उन्होंने भी हमारी बात को अनसुना कर दिया हम लोग हमेशा बीजेपी को वोट करते आए हैं, इसके बाद भी हमारी समस्या नहीं सुनी जा रही इसलिए हम इस चुनाव में अगर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वोट देने नहीं जाएंगे। मामले में जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने संज्ञान लेने की बात की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H